जयपुर (हमारा वतन) मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक के दर्शन करके वापस लौटते वक्त भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर अजमेर के भिनाय ईलाके में गुरूवार शाम एक दर्दनाक सडक़ हादसे में कोटपूतली के गांव सांगटेड़ा निवासी चार युवकों की मौत हो गई। जिनका शुक्रवार दोपहर बाद ग्राम सांगटेड़ा स्थित पैतृक श्मशान घाट पर बेहद गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया। चारों युवक आपस में दोस्त थे। जिसके चलते चारों का एक ही चिता पर अन्तिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि चारों युवकों की भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर अजमेर के भिनाय तहसील के बांदनवाड़ा ईलाके में गुरूवार शाम 5 बजे एक सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जो अपनी से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी में से दो जने उछलकर बाहर गिर पड़े। जबकि गाड़ी का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। अजमेर पुलिस के अनुसार शाम करीब 5 बजे राजमार्ग पर बंदनवाड़ा अस्पताल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। जिसने अचानक ब्रेक लगा दिए। इतने में ही पीछे से स्पीड में आ रही कार ट्रेलर में जा घुसी। जिससे चारों की मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गाडी के एयर बैग खुलने के बाद भी कोई नहीं बच पाया। हादसे में गांव के इंजी.सत्यवीर जाट (37) पुत्र प्रभुदयाल, संदीप सिंह (35) पुत्र सुबेसिंह चौधरी, शेरसिंह (28) पुत्र पतराम व हवासिंह (39) पुत्र श्योराम थे। सत्यवीर जाट पेशे से इंजीनियर है,जबकि संदीप सिंह पुत्र सुबेसिंह चौधरी प्रोपर्टी व्यवसायी है। शेरसिंह पुत्र पतराम गांव में ही खेती और हवासिंह सेना से रिटायर्ड है।
गुरूवार रात घटना की खबर मिलते ही पूरा सांगटेड़ा गांव शोक में डूब गया। मृतक युवकों के परिवारों में पुरूषों को तो इस बात की खबर थी,लेकिन महिलाओं और अन्य परिजनों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। दर्दनाक घटनाक्रम के चलते पूरे सांगटेड़ा ग्राम में गुरूवार शाम को चूल्हे तक नहीं जले।
वहीं शुक्रवार को चारों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव सांगटेड़ा लाया गया। जिसके बाद मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। इसके बाद सांगटेड़ा के ही श्मशान घाट पर एक ही चिता पर चारों युवकों का बेहद गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक आपस में दूर की पीढ़ी में एक ही परिवार के थे। चारों बचपन के दोस्त थे और एक ही साथ घूमने जाते थे। उन्होंने उज्जैन से घरवालों को फोन पर दर्शन अच्छे होने की सूचना भी दी थी। जिसके चलते चारों की अन्तिम क्रिया भी एक ही चिता पर की गई।
इस दौरान भाजपा नेता मुकेश गोयल,पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कंसाना,भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़,वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन,जदयू नेता रामनिवास यादव, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत, समाजसेवी देवेन्द्र दलाल आदि ने अन्तिम संस्कार में पहुंचकर दिवंगत युवकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतप्त परिवारों को ढ़ांढ़स भी बंधवाया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.