जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने बताया आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के संशोधित प्रवेश कार्यक्रमानुसार बीए/बीएससी पार्ट प्रथम में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं अब 12 जुलाई तक ऑनलाईन प्रवेश फार्म भर सकेंगी।
महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है। अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 17 जुलाई को होगा। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है |
24जुलाई को प्रवेशित छात्राओं की प्रथम सूची का प्रकाशन एवं 25 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन किये जायेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर बुनकर के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम का शिक्षण कार्य 26 जुलाई से प्रारम्भ होगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A