उनियारा / टोंक (हमारा वतन) नैनवा रोड उनियारा में पावर हाउस के पास शिव मंदिर परिसर में बाबा रामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापना विधि विधान वह मंत्र उच्चारण के साथ की गई।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उनियारा क्षेत्र के कई महिला, पुरुष शामिल हुए । बाबा रामदेव समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह नरूका ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिवसीय था जिसमें प्रतिदिन विधि विधान से हवन पूजा का कार्यक्रम रखा गया ।
मूर्ति स्थापना के बाद सायंकाल महा प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें उनियारा शहर, खेलनिया, महाराजपुरा ,चतरपुरा ,झोपड़ियां नाहरी ,नाहरा ,हवाला, भीमगंज, शिवपुरा, डाबला, उदयपुरिया, माली की झोपड़िया आदि गांव के लोगों ने पंगत भोजन प्रसादी ली |
इस दौरान अध्यक्ष शिवराज सिंह नरूका सत्यनारायण कुमावत, अशोक बेरवा ,अरविंद महावर, सूरज शर्मा, रमेश माली, किशन खींची ,पप्पू वर्मा ,रमेश माली, भीम खिंची, ओम प्रकाश खींची, चौथमल सैनी, विजेंद्र कुशवाहा, संतन महाराज छितर लाल बेरवा, बनवारी लाल ,दिनेश कुमावत, बाबा मीणा ,कालूराम व बाबा रामदेव समिति आसपास के श्रद्धालु आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A