जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम गूँज 2023 के तहत भव्य एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समग्र एकल नृत्य प्रतियोगिता में कुल 38 महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष की सोफिया ने फ्री स्टाइल डांस के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर क्लासिकल डांस कथक को निभाते हुए बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष की अक्षिता शर्मा रही। बी.ए. पार्ट द्वितीय वर्ष के गिरीश गुर्जर ने मारवाडी नृत्य को निभाते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही सांत्वना पुरस्कार बी.ए. द्वितीय वर्ष की डिम्पल एवं एम.ए. पूर्वार्द्ध के शिवम सोनी को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. नीलम शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार लोढ़ा एवं डॉ. सुनील शर्मा ने निभाई। अंतिम निर्णय की घोषणा करते हुए प्रो. भाटिया ने महाविद्यालय के छात्रों को सांस्कृतिक जीवन एवं नृत्य आदि के वास्तविक मूल्यों से रूबरू करवाते हुए, कहा कि अनुशासन व समर्पण इस प्रकार कार्यक्रमों का मूलाधार है।
सांस्कृतिक प्रभारी प्रो. नीलम शर्मा एवं प्रो. रजनी मीणा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि उसमें सक्रिय भाग लेना महत्वपूर्ण है। छात्र प्रतिनिधि अजय महावर, शबाना बानो, भास्कर टेलर एवं प्रवीण प्रजापत आदि ने कार्यक्रम के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. अजीत सिंह चौधरी, विवेक कुमार चूलेट एवं डॉ. संजय शर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर कार्यक्रमों को सफल बनाया। इस सफल व महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय की एसोसियेट प्रो. ललिता शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.