जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगले 48 घंटों में पारा और नीचे लुढ़कने वाला है। राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है। इससे आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। हालांकि अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में धूल भरी तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फतेहपुर में 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी में भी तापमान 48 डिग्री के ऊपर रहा। दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में भी दो दिनों से लगातार तापमान में गिरावट देखी गई है। हीटवेव और तीव्र हीटवेव का दौर पिछले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के भागों में ही रिपोर्ट हुआ है।
जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर ने बताया, राजस्थान में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। 1 जून तक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इससे कम दर्ज किए जाएंगे। यानी पिछले कई दिनों से राज्य में जो हीटवेव का दौर बना हुआ है, उससे 1 जून से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी अगले 24 से 48 घंटों में सक्रिय हो सकता है। इससे राजस्थान के जो उत्तरी भाग हैं, खासतौर पर शेखावाटी, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में 31 मई को दोपहर के बाद कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आंधी-बारिश का दौर 1 और 2 जून को भी जारी रहेगा। कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। वहीं अगले चार-पांच दिन राजस्थान के कुछ भागों में धूल भरी तेज हवाओं का प्रभाव भी बना रहेगा। इस दौरान हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर तक रहेगी। ऐसे में राजस्थान के लोगों को अगले कुछ दिनों तक धूल भरी आंधी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी