लक्ष्मणगढ (हमारा वतन) नागरिक परिषद महिला प्रकोष्ठ की ओर से इस वर्ष तीज महोत्सव इनडोर मेले के रूप में 13 अगस्त को चुडीवालों की छतरी में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता पुजारी ने बताया कि आयोजन केवल महिलाओं के लिए होगा और इसमें सभी महिलाओं का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
प्रवेश करने वाली हर महिला अपने नाम और मोबाइल नम्बर की पर्ची लिखकर वहां रखे एक पात्र में डालेंगी। इन पर्चियों पर लकी ड्रा निकाला जाएगा। इस इनडोर मेले में लोक नृत्य, गीत-संगीत व अन्य रोचक प्रतियोगिताओं का विशेष आयोजन होगा तथा विजेता महिलाओं और बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रकोष्ठ सचिव सोनू सोमानी ने बताया कि आयोजन स्थल पर लगभग डेढ दर्जन स्टालें लगाई जाएगी जिनकी बुकिंग चालू है। अभी तक चटपटे व्यंजन सहित साड़ी, कुर्ती, कान्हा की पोशाक, हैण्डीक्राफ्ट सामान, बैडशीट व आर्टीफिशियल ज्वैलरी आदि की दस स्टाल बुक हो चुकी हैं। उन्होंने ने बताया कि प्रकोष्ठ सदस्य डॉ.बिमला मून्दड़ा द्वारा मेला स्थल पर महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/