नई दिल्ली (हमारा वतन) हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज है, जिसकी कमान अनुभवी शिखर धवन के पास है। अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले अब टीम इंडिया के लिए हर मैच जरूरी होगा क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और टीम इंडिया के पास इस ट्रॉफी को जीतने का बेहतरीन मौका है।
शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया –रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान शिखर धवन के पास है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि इस सीरीजी का समापन 30 नवंबर को हो जाएगा।
वनडे मैच का शेड्यूल –पहला वनडे- 25 नवंबर, इडेन पार्क ऑकलैंड, दूसरा वनडे- 27 नवबर, सेडॉन पार्क हैमिल्टन, तीसरा वनडे- 30 नवंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, वनडे मैच की बात करें तो भारतीय समयनुसार ये सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे।
हार्दिक पांड्या नहीं होंगे टीम का हिस्सा – इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम की कमान शिखर धवन को जबकि उप-कप्तान रिषभ पंत को बनाया गया है। इस सीरीज में उभरते हुए तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आइपीएल 2022 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी।
टी20 की तरह यह सीरीज भी वीडियो प्लेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा लेकिन यदि आप बिना किसी खर्च के इस सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसे देख सकते हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.