नई दिल्ली (हमारा वतन) साल के आखिरी महीने के आते ही सर्दी ने भी जोर पकड़ लिया है। सर्दियों की शुरुआत होते ही लोग ठंड से बचने और खुद को गर्म रखने के लिए कई उपाय करने लगते हैं। कुछ लोग जहां गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं, तो वहीं कुछ लगातार रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगते हैं।
बीते कुछ समय से ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण अब हीटर का चलन भी काफी बढ़ गया है। लोग लगातार ठंड के प्रकोप से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर लोग घर या कमरे को गर्म करने के लिए बंद जगह पर हीटर चलाते हैं। लेकिन बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। अगर आप भी ठंड से बचाव के लिए बंद कमरे में हीटर चला रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी काम की साबित होगी।
दरअसल, बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल करते हुए आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप इन बातों को नजरअंदाज कर हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए आप जब भी बंद जगह पर हीटर का उपयोग करें, तो कुछ सावधानियों का खास ख्याल रखें, क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही आपके लिए काफी घातक साबित हो सकती है। जानते हैं ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में-
-
अगर सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो हल्की ठंड की शुरुआत होते ही हीटर को उपयोग में लाने से पहले अच्छे से साफ कर लें। लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप प्रयोग से पहले अच्छे से सभी चीज की जांच कर लें।
-
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसकी अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। दरअसल, हीटर का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही किया जाता है। ऐसे में लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इसमें कुछ खराबी की संभावना बनी रहती है।
-
जब भी आप रूम हीटर का इस्तेमाल करें तो यह ध्यान रखें कि हीटर को रजाई, कंबल या अन्य कपड़ों से करीब 5 फीट से ज्यादा की दूरी पर रखें। दरअसल, हीटर को इन कपड़ों के पास रखने से इनमें आग पकड़ने में आशंका बनी रहती है।
-
आप जब कभी भी हीटर का इस्तेमाल करें, तो यह ध्यान रखें कि स्विच बोर्ड पर ओवर लोडिंग न हो। अगर स्विच बोर्ड पर किसी भी तरह का ओवर लोड पड़ा तो इससे हीटर के फटने की संभावना काफी बढ़ जाती है, जिससे आग लगने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।