नई दिल्ली (हमारा वतन) टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज यानी 29 जून, शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा | दोनों के बीच खिताबी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा | इस मैच में के ज़रिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान पर उतरेगी |
कहां खेला जाएगा मैच – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा |
कब खेला जाएगा मैच? – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला आज यानी 29 जून, शनिवार को खेला जाएगा | बारबाडोस की लोकल टाइमिंग के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह साढे़ 10 बजे से होगी | हालांकि भारतीय समय के अनुसार मैच रात में 8 बजे से शुरू होगा |
टीवी पर कहां देख पाएंगे लाइव – टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, उसे भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा |
‘फ्री’ में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग – टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगी, जहां मोबाइल पर आप इस मैच को ‘फ्री’ में देख पाएंगे |
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल |
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड – एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स |
अगर मैच से पहले बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है, लेकिन अहम बात यह है कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है | हालांकि मैच रिजर्व डे पर तभी खेला जाएगा जब तय तारीख पर बिल्कुल भी गुंजाइश न हो | भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच कम से कम 10 ओवरों का मैच खेला जाएगा | अगर पहले दिन यानी कि शनिवार को यह संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे यानी कि रविवार को मैच खेला जाएगा |
अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे के रूप में बड़ा बदलाव हो सकता है | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया का बदलाव ओपनिंग जोड़ी में भी फेरबदल कर सकता है | दुबे की खराब फॉर्म को देखते हुए फाइनल में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है | जायसवाल ने इस टी20 विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है | अगर जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर आ सकते हैं | वहीं अब तक ओपनिंग करते आए विराट कोहली अपने पुराने नंबर तीन पर आ सकते हैं | अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं |
टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी