जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीच चुका है लेकिन अभी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में अब राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि अगर हमने ऐसा कुछ किया होता तो पता नहीं ये हम पर क्या क्या आरोप लगाते।
अशोक गहलोत राजस्थान में मिली हार की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा, एक हफ्ते बाद भी वह तीनों राज्यों में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाए हैं। इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो न जाने वे हम पर क्या आरोप लगाते और लोगों को गुमराह करते। उन्होंने चुनावों का ध्रुवीकरण किया।
अशोक गहलोत ने कहा, बीजेपी ने चुनाव में राज्य का कोई मुद्दा नहीं उठाया | ये लोग धार्मिक मुद्दे लेकर आ गए, तीन तलाक, 370 लेकर आ गए, कन्हैया लाल का मर्डर लेकर आ गए। इन लोगों ने झूठ बोले-बोलकर चुनाव जीता है। विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत हमले किए हैं | लेकिन फिर भी हम सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।
बता दें, विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें ही मिल पाई। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर रविवार को साफ हो सकती है। दरअसल कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें सीएम के नााम पर रायशुमारी होगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.