जयपुर (हमारा वतन) वैशाली नगर क्षेत्र के विनोबा भावे नगर स्थित कच्ची बस्ती में साक्षरता अभियान शुरू करने के लिए अच्छाई संस्था द्वारा पब्लिक सर्वे किया गया ।
सर्वे में देखा गया बहुत सी महिलाओं की बहुत कम उम्र में विवाह होने के कारण वे बिल्कुल भी पढ़ नही पाई । बच्चे अधिकतर स्कूल जाते है ।
बड़ी लड़कियों, विवाहित महिलाओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बस्ती में संस्था सदस्यो द्वारा जल्द नियमित साक्षरता अभियान शुरू किया जायेगा । इस कार्य में संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा, सदस्य रूपाली जांगिड़ ने सहयोग दिया ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/