• ssmg hospital

विश्व उपभोक्ता दिवस पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी कंज्यूमर केयर डायलॉग का हुआ आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शनिवार को उपभोक्ता जागृति सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में कंज्यूमर केयर डायलॉग राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में “टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक उचित बदलाव” और “साइबर क्राइम एवं बचाव के उपाय” विषयों पर विशेषज्ञों ने विचार साझा किए।

विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम “टिकाऊ जीवन शैली की ओर उचित बदलाव” अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि यह विषय हमें अपने उपभोग के तरीकों पर पुनर्विचार करने और अधिक जिम्मेदार उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि टिकाऊ जीवन शैली केवल संसाधनों की बचत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सोच है, जो हमें जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की सीख देती है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिन वस्तुओं का उपभोग कर रहे हैं, वे पर्यावरण के लिए हानिकारक न हों और समाज के लिए न्यायसंगत हों।

उन्होंने कहा कि भारत की सनातन जीवनशैली और परंपराएं हमेशा से ही टिकाऊ विकास की राह पर चलने की प्रेरणा देती हैं। विश्व उपभोक्ता दिवस की यह थीम इसी दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। हमें कम संसाधनों में जीवन यापन करना सीखना होगा और धरती माता के संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे इस उपभोक्ता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि हम आज अपने उपभोग के तरीकों में बदलाव लाते हैं, तो भविष्य स्वस्थ और समृद्ध होगा।

इस अवसर पर उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने वीडियो संदेश के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई चेतना आई है। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा और स्वस्थ पर्यावरण हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे अपने जीवन में ऐसे प्रयास करें, जिससे न केवल उनका शरीर स्वस्थ रहे, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ और संरक्षित बना रहे। साथ ही, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छावा ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के लिए दो बैंक खातों के उपयोग की सलाह दी-एक सैलरी अकाउंट और दूसरा ट्रांजैक्शन के लिए। उन्होंने कहा कि फेक कॉल्स और भ्रामक विज्ञापनों से सतर्क रहना आवश्यक है, क्योंकि ये उपभोक्ताओं को भ्रमित कर सकते हैं। इलायची, केसर, गोरेपन की क्रीम जैसे उत्पादों से जुड़े फेक एडवरटाइजमेंट पर विश्वास न करने की अपील की। साथ ही, आभूषण खरीदते समय हॉलमार्क निशान पर ध्यान देने की सलाह दी गई, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्धता की गारंटी मिले।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख शासन सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग श्री सुबीर कुमार ने सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टिकाऊ और प्रमाणित उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सेल और आकर्षक स्कीमों के लालच में न आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और कपड़े व कागज के थैले अपनाएं। उन्होंने प्राकृतिक रंगों, मिट्टी के दीयों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया।

उन्होंने CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और कार पूलिंग को प्रोत्साहित करने की सलाह दी। उन्होंने फास्ट फैशन की जगह टिकाऊ फैशन को अपनाने की जरूरत बताई।

उपभोक्ता जागृति सप्ताह के तहत होंगे विविध कार्यक्रम :-

निदेशक पूनम प्रसाद सागर ने बताया कि 15 से 21 मार्च, 2025 तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता अभियानों, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं का आयोजन कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता आयोग के पंजीयक अशोक कुमार शर्मा, भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यकारिणी के सदस्य अनंत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम, जयपुर) अनिल राव सहित अनेक विशेषज्ञ और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us