जयपुर (हमारा वतन) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से यहां जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
शासन सचिव कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि समारोह में स्किल आइकन, स्किल एंबेसडर, यूथ आइकन, ब्रांड एंबेसडर, कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा निगम से कौशल प्रशिक्षित एवं रोजगार-स्वरोजगार से जुड़े दिव्यांगजन, महिला एवं भिक्षुकों सहित 97 जनों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही इन प्रतिभाओं के साथ संवाद भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों का संबोधन होगा। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.