जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवरनगर ब्रह्मपुरी, जयपुर के तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान सरकार के आदेशों की अनुपालना में दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य प्री सुमन भाटिया ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास, आत्मविश्वास वृद्धि एवं टीम स्पोट की भावना विकसित करने के लक्ष्यों को केन्द्र में रखकर, इस विशिष्ट खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विद्यार्थियों की भागीदारी अनिवार्य है।
इस विशिष्ट खेलकूद सप्ताह में अनेक प्रकार के इंडोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा यथा क्रिकेट आगे रेसलिंग, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिटन, हैडबॉल, कैरम, शतरंज, म्यूजिकल वेयर एवं रस्सा कसी जैसे अनेक खेल। इस खेलकूद सप्ताह के आयोजन हेतु महाविद्यालय स्तर पर समन्वयक प्रो रजनी मीणा एवं खेलकूद प्रभारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट व्यवस्था एवं प्रबंधन देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगितावार सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को जिला स्तर / संभाग स्तर / विश्वविद्यालय स्तर या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाजी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा, साथ ही नोडल महाविद्यालयों द्वारा सर्वश्रेष्ठ विजेताओं के मध्य पुन्नः खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.