चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) गोविंदगढ़ एयू स्मॉल फाइनेंशियल बैंक द्वारा चलाई जा रही बनो चैंपियन में राज्य स्तर के लिए चयन 16 खिलाड़ियों को ट्रैकसूट वितरित किया गए। सरपंच महेंद्र शर्मा ने बैंक के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को सराहनीय मुहिम बताया ।
गोविंदगढ़ के कोच विनोद सैनी ने बताया कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक एसएमएस स्टेडियम जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए 16 खिलाड़ियों को निःशुल्क ट्रेक सूट वितरित किए गए | यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे |
इस मौके पर गोविंदगढ़ एयू स्मॉल फाइनेंस ब्रांच मैनेजर जगदीश प्रसाद यादव, ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ सरपंच महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय जाट महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष कालूराम झाझड़िया, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र यादव, विजय जांगिड, मुकेश जाट, सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.