जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार में प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद सहाय बुनकर के निर्देशन में राजस्थान मिशन 2030 (प्रगति की गति अब दस गुना) पर आधारित महाविद्यालय में राजस्थान मिशन-2030 विषय पर प्रथम चरण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार किया गया,जिसमें भाषण हेतु समयावधि 03 मिनट रखी गई।
कक्षावार प्रथम तीन विजेता कुल 22 प्रतिभागियों के मध्य पुनः राजस्थान मिशन-2030 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण हेतु समयावधि 05 मिनट रखी गई, जिसमें कुल 10प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने बताया कि द्वितीय चरण में बीए पार्ट द्वितीय की लविका जेदिया ने प्रथम, बीए पार्ट प्रथम की दिव्या सिंह ने द्वितीय एवं बीए पार्ट प्रथम की दीपिका जांगिड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। इनमें से आयोजन समिति व निर्णायक मंडल द्वारा बीए पार्ट द्वितीय की लविका जेदिया के भाषण को सर्वश्रेष्ठ भाषण का चयनित किया गया।
प्रत्येक महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ भाषण को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। द्वितीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर नोडल कॉलेज राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितम्बर 2023 को किया जाएगा, जिसमे समयावधि 07 मिनट रहेगी।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में दो चरणों में कुल 22 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष में छात्रा दिव्या सिंह प्रथम, दीपिका जांगिड़ द्वितीय तथा पूनम प्रजापत तृतीय स्थान और बी.ए. पार्ट द्वितीय में छात्रा लविका जेदिया प्रथम, शैफाली छींपा व खुशनुमा संयुक्त रूप से द्वितीय, किरण मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि बी.एससी पार्ट प्रथम की छात्रा राशि वालिया प्रथम, प्रियंका गोस्वामी द्वितीय व शबनूर बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संयोजक प्रो. सुलोचना शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति एवं निर्णायक मंडल में प्रो.अनुपमा जोहरी , शैलेन्द्र शर्मा, प्रो. रेणु सिंह, डॉ.ममता शर्मा,डॉ.कमलेश डबरिया, डॉ.महेश मिश्रा, डॉ .मकरन्द भट्ट व गौरव जोशी आदि ने निष्पक्ष भूमिका का निर्वहन किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/