नई दिल्ली (हमारा वतन) आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमें पहले से क्वॉलिफाई कर चुकी थीं, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर यहां तक आई हैं।
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप का पहला सीजन 1975 में खेला गया था और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के करीब 50 साल पूरे होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट से जुड़े कई इतिहास हैं। आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब 1987 में जीता था, लेकिन तब से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया कुल पांच आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है। 1996 से लेकर 2015 के बीच ऑस्ट्रेलिया छह में से पांच बार आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।
1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप खिताब की हैट्रिक मारी है। वहीं आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे सफल टीम भारत और वेस्टइंडीज की है। दोनों ने दो-दो आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में लगातार दो आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप जीते, वहीं भारत ने 1983 और 2011 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए थे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/