नई दिल्ली (हमारा वतन) आज राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़े विमान हादसे हुए हैं। राजस्थान में एक चार्टर प्लेन क्रैश कर गया। वहीं, मध्य प्रदेश में सेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यहां इनका अभ्यास चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगल में मिराज गिरा। कहा जा रहा है कि अचानक मिराज में आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स को पहाड़गढ़ के जंगल के लिए रवाना किया गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।दोनों लड़ाकू विमान हवा में टकराए थे या नहीं, इसकी जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। दुर्घटना के दौरान सुखोई-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2 पायलट सुरक्षित हैं। एक की मौत हो गई है।
राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में मिग विमान क्रैश हो गया है। भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा पहले चार्टर जेट की बात कही गई थी, हालांकि, रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना का जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। डिफेंस पीआरओ अमिताभ शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायु सेना के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलटों के बारे में जानकारी ली है। वह पूरे घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.