चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) विश्व कौशल दिवस के अवसर पर सतगुरु सरकार चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय बांसा रोड सामोद स्थित सोसाइटी प्रांगण में कौशल दक्षता सप्ताह का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामोद के चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सैनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ |
मुख्य वक्ता डॉ अनामिका सैनी ने कौशल से उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर बढ़ने का आग्रह किया उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों हेतु विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी |
कौशल दक्षता सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर कानपुर, महार कला, कानपुरा के प्रतिभागी उपस्थित रहे | आयोजक समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल संस्थान, मानवी लेडीज आर्टिजन प्रोड्यूसरी समूह एवं सरकार ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे | वहीं सरकार स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की ओर से अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया |
इस अवसर पर आशा कुमावत कुमावत, बिजेंद्र गुर्जर, नाथूलाल जाट, कल्पना सोनी, रीना बुनकर, सुमन बुनकर, दिलीप गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए | कौशल दक्षता सप्ताह के तहत अलग-अलग कौशल अवसरों की जानकारी विषय विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी | कार्यक्रम का संचालन समुत्कर्ष संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने किया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/