सीकर (हमारा वतन) सीकर में घने कोहरे के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में रोववेज बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर आठ किमी लंबा जाम लग गया।
फतेहपुर में देवास रोड पर आज सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। देवास रोड पर एक ट्रक आ रहा था। उसी के पीछे रोडवेज बस, पिकअप, एक रोडवेज और एक कार चल रही थी। कोहरे के कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा और बस ट्रक से टकरा गई। उसके बाद पीछे चल रही दोनों पिकअप और कार एक दूसरे से टकरा गई।
छह वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके जैसी आवाज हुई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक फंस गया। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में कुछ बस सवार भी घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर आठ किमी तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को धानुका हॉस्पिटल में भेजा। वहीं पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर जाम हटवाया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.