सिंगापुर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पार्टनर कंट्री बनने का आमंत्रण

जयपुर (हमारा वतन) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सिंगापुर की विदेश राज्य मंत्री सिम एन से मुलाकात के दौरान सिंगापुर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का ‘पार्टनर कंट्री’ बनने का आमंत्रण दिया। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर की कंपनियों द्वारा राजस्थान में निवेश बढ़ाने में उनसे सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की और उन्हें जयपुर में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

अपनी सिंगापुर यात्रा के तीसरे दिन राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के औद्योगिक पार्कों और शहरी विकास परियोजनाओं, एविएशन एमआरओ, इंजीनियरिंग, मीडिया, बैंकिंग और वित्त जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण (अर्बन रिडेवलपमेंट अथॉरिटी) और वहां की एक प्रमुख कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग के परिसरों का भी दौरा किया। राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने एसटी इंजीनियरिंग, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर्स और डीबीएस बैंक जैसी अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ भी बातचीत की।

इन बैठकों के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “हमने सिंगापुर को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के ‘पार्टनर कंट्री’ बनने के लिए आमंत्रित किया है। हमने बुधवार को सिंगापुर की कई प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें कीं, जो राज्य में औद्योगिक पार्क, शहरी विकास, डेटा सेंटर, एविएशन एमआरओ जैसे कई क्षेत्रों में निवेश करने के इच्छुक हैं। राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें हम अपना पूरा समर्थन देने के लिए तैयार हैं।”

सबसे पहले, राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण, जो सिंगापुर का राष्ट्रीय शहरी नियोजन प्राधिकरण है, का दौरा किया और आबादी के बढ़ते दबाव के बीच शहरी नियोजन के प्रति सिंगापुर के दृष्टिकोण को समझा। इस बैठक में सिंगापुर के शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से भूमि उपयोग के संबंध में अपनी दीर्घकालिक रणनीति के बारे में बताया, जिसमें रोजगार के अवसरों को आवासीय क्षेत्रों के समीप लाने संबंधित बहुकेंद्रित विकास, शहर में हरित स्थान और प्राकृतिक गलियारा बनाना और विकास को समायोजित करने हेतु भविष्य में विकसित किये जाने वाले क्षेत्रों की जानकारी भी दी गयी।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर स्थित इंजीनियरिंग और शहरी विकास कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग के परिसर का भी दौरा किया, जहां उनकी अगवानी कंपनी के ग्रुप सीईओ सीन चियाओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की। इस बैठक के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राठौड़ ने राजस्थान में हो रहे ढांचागत विकास के बारे में जानकारी दी और उन्हें राजस्थान की विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक में सुरबाना जुरोंग के अधिकारियों ने राजस्थान सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में रुचि दिखायी जिसमें राज्य में बनने वाले औद्योगिक पार्कों और शहरी विकास परियोजनाएं आदि शामिल हैं।

इसके बाद कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में निवेश के लिए एसटी इंजीनियरिंग, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर्स और डीबीएस बैंक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और उनसे प्रदेश में निवेश का आग्रह किया। इन बैठकों के दौरान इन कंपनियों के अधिकारियों ने राजस्थान के एविएशन एमआरओ, इंजीनियरिंग, डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में अवसरों की जानकारी ली और इनमें निवेश के प्रति रुचि दिखाई।

माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी निवेशकों, संस्थाओं और कॉरपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रही हैं, ताकि आने वाले समय में प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो सके और ‘विकसित राजस्थान’ के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ा जा सके।

इसके तहत पिछले एक महीने में दिल्ली, मुंबई, सियोल , टोक्यो , ओसाका, दुबई, अबू धाबी और दोहा में इस तरह के इन्वेस्टर रोड शो आयोजित किये जा चुके हैं, ताकि निवेशकों को राजस्थान से जुड़ने, प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित करने और उन्हें राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी निवेशक-अनुकूल नीतियों और अवसरों से अवगत कराया जा सके। इस व्यापक आउटरीच के परिणामस्वरूप राजस्थान सरकार को अब तक 12.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव (एमओयू) प्राप्त हुए हैं, जो राज्य सरकार के प्रयासों में निवेशक और व्यापार समुदाय के जबरदस्त विश्वास को दर्शाता है।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर में  :-

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।

इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।

इन्वेस्टर रोडशो के सिंगापुर चरण का आयोजन वहां मौजूद भारतीय उच्चायोग एवं कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंड्स्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। सीआईआई ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का समिट इंडस्ट्री पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी (PwC) इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

One thought on “सिंगापुर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पार्टनर कंट्री बनने का आमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *