टोक्यो (हमारा वतन) भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को टोक्यो ओलिंपिक 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी उनकी पदक जीतने की संभावना अभी बरकरार है। पीवी सिंधू को सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर एक ताई जि यिंग के हाथों हार मिली। चीनी ताइपे ताई जि यिंग ने उन्हें लगातार दो गेमों में 21-18 और 21-12 से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। वहीं अब पीवी सिंधू ब्रॉन्ज मेडल के लिए रविवार को अपना मुकाबला खेलेंगी।
टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिधू का सेमीफाइनल तक का सफर काफी शानदार रहा था और इससे पहले उन्होंने एक भी गेम नहीं गंवाया था, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी जीत का सिलसिला ताई जि यिंग ने तोड़ दिया और उन्हें पहली हार मिली। उनके अब तक से सफर की बात करें तो पीवी सिंधु ने पहले मैच में इजरायल की केसिनिया को 21-7,21-10 से हराया था जबकि दूसरे मैच में सिंधु ने 21-9,21-16 से जीत दर्ज की थी। वहीं प्री क्ववार्टर फाइनल में वो 21-15, 21-13 से जीतीं जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 21-13, 22-20 से जीत दर्ज की।
इस मैच के दौरान पीवी सिंधू अपनी पूरी फॉर्म में जहां नजर नहीं आ रही थीं तो वहीं ऐसा लग रहा था कि, भाग्य भी उनके साथ नहीं है। पीवी सिंधू पहले सेट के दौरान कई बार बराबरी पर आईं, लेकिन आखिरी में वो अपना धैर्य खोती दिखीं तो वहीं दूसरे सेट में वो शुरुआत से ही पिछड़ती नजर आईं और आखिरकार वो 12 अंक ही बटोरने में कामयाब रहीं। रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू से इस बार गोल्ड की आशा की जा रही थी, लेकिन अब ये सपना टूट गया है। हालांकि उनके पास अभी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है।