सिंधू ने दिलाया भारत को दूसरा मेडल

टोक्यो (हमारा वतन) भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को हराकर मेडल अपने नाम किया। पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए दूसरा मेडल जीता। रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वीली पीवी सिंधू को सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे ताई जु यिंग से हार का सामना करना पड़ा था और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई थीं, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल कर भारत की सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के बाद वो टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए दूसरा मेडल जीतने वाली खिलाड़ी बनीं।

पीवी सिंधू का ओलिंपिक में ये दूसरा मेडल है। भारत के लिए बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाली वो एकमात्र महिला खिलाड़ी बनीं। यही नहीं भारत के लिए किसी भी खेल में वो दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बन गई हैं। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबल में पीवी सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी बिंगजयाओ को पहले गेम में 21-13 से हराया। इसके बाद सिंधू ने दूसरे गेम को भी थोड़े संघर्ष के बाद 21-15 से अपने नाम कर लिया। टोक्यो ओलिंपिक में सिंधू का सफर काफी शानदार रहा। उन्होंने शुरुआत से जीत की लय बरकरार रखी थी। हालांकि सेमीफाइनल में एकमात्र हार मिली थी, लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की और देश के लिए पदक जीत लिया।

पीवी सिंधु का टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल तक का सफर

– पहला मैच (ग्रुप स्टेज): पोलिकारपोवा सेनिया (इजराइल) के खिलाफ 2-0 से जीत

– दूसरा मैच (ग्रुप स्टेज): चेयूंग नगन यि (हांगकांग) के खिलाफ 2-0 से जीत

– तीसरा मैच (राउंड-16): मिया ब्लिचफील्ड (डेनमार्क) के खिलाफ 2-0 से जीत

-चौथा मैच (क्वॉर्टर फाइनल): अकाने यामागुजी (जापान) के खिलाफ 2-0 से जीत

– पांचवां मैच (सेमीफाइनल): ताई जू यिंग (चीनी ताइपे) से 0-2 से हारीं

– छठा मैच (ब्रॉन्ज मेडल): बिंगजियाओ (चीन) के खिलाफ 2-0 से जीत

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *