चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.सांवर मल जाट की अध्यक्षता में प्रार्थना सत्र से की गई।
एनएसएस प्रभारी सांवरमल जाट व डॉ.अनिता कुमावत ने बताया कि समापन के अवसर पर पुलिस थाना चौमूं इंचार्ज प्रदीप कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। साथ ही थाने से महिला कांस्टेबल सावित्री व कांस्टेबल महेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सावित्री ने महिला सुरक्षा को व्याख्यान दिया। थाना इंचार्ज ने पुलिस विभाग से जुड़ी जानकारी साझा की।
स्वयंसेविकाएं पायल सैनी, आरती जाट, अंजली गुर्जर, सोनू घोसल्या, रीना मीणा, अनिशा जांगिड, निकिता जाट, मोनिका डूडी, पूजा सैनी, रेशम कुमावत आदि ने सात दिवसीय शिविर के अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद स्वयंसेविकाओं को चौमू थाने की विजिट करवाई गई।
थाने पहुंचकर एफआईआर की प्रक्रिया की जानकारी लेकर हवालात व हथियार सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बाबूलाल यादव, मुन्ना लाल यादव, प्रहलाद यादव, जितेन्द्र कुमार शर्मा व शिव सैनी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.