जयपुर (हमारा वतन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गौशालाओं को दी जा रही अनुदान की अवधि 6 माह से बढ़ाकर 9 माह किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष से ही गौशालाओं को 9 माह का अनुदान दिया जाएगा। अतिरिक्त 3 माह की राशि एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीआरएफ से फंड प्राप्त नहीं होने की स्थिति में 358 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि गोपालन विभाग द्वारा वर्तमान योजना के अंतर्गत वहन की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही भरण पोषण अनुदान में वृद्धि करते हुए बड़े पशुओं के लिए अनुदान राशि 32 रूपए से बढ़ाकर 40 रूपए प्रतिदिन तथा छोटे पशुओं के लिए 16 रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए प्रतिदिन कर दी थी। इसी क्रम में अब अभूतपूर्व गर्मी, सीमित संसाधन तथा पेयजल की आ रही समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह संवेदनशील निर्णय किया है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.