• ssmg hospital

सीनियर सेकेंडरी की 9 मार्च और सेकेंडरी की 16 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें शेड्यूल

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी। जबकि सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को संपन्न होंगी। बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इस बार बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी। जबकि सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को संपन्न होंगी।

प्रदेश के 33 जिलों में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 एवं सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड का प्रयास रहेगा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े. इस दृष्टि से बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंसा पर इस वर्ष 111 नए परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में बना रहा है।

12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्तर की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जयपुर में हुई बैठक में परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। बैठक में परीक्षा केंद्रों और परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने और नकल रोकने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है।

6 हजार 81 हजार 81 केंद्रों पर होगी परीक्षा – बैठक में अजमेर के संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र संपूर्ण राज्य में बनाए गए हैं. इनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी | उन्होंने बताया कि 5 हजार 464 परीक्षा केंद्रों के परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के निकटवर्ती थाने में रखे जाएंगे | 330 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र निकटवर्ती पुलिस चौकी में रखे जाएंगे | 48 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र जिले के पुलिस लाइन में रखे जाएंगे | जिन परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र नोडल केंद्र पर रखे जाएंगे वहां पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था विशेष रहेगी |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *