मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के लिए उच्च अधिकारी दो दिन फील्ड में रहेंगे

जयपुर(हमारा वतन) राजस्थान के 193 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और संशोधित करने के लिए चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के क्रम में निर्वाचन विभाग के उच्च अधिकारी शनिवार-रविवार को फील्ड में रहेंगे। ये अधिकारी प्रारूप मतदाता सूचियों के पठन के लिए शनिवार को आयोजित की जाने वाली वार्ड सभा एवं ग्राम सभाओं तथा रविवार को पोलिंग बूथ पर विशेष मतदाता पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने आदेश जारी कर विभाग के 8 वरिष्ठ अधिकारियों की 4 टीमें गठित की हैं, जो 4 अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगी। ये अधिकारी इन जिलों के कुल 18 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित एसएसआर अभियान की गतिविधियों, ग्राम अथवा वार्ड सभा बैठकों और विशेष शिविरों का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी उक्त विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर मतदान केन्द्रों और मतदाता जागरूकता गतिविधियों का निरीक्षण भी करेंगे।
जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन विभाग के अधिकारी बाड़मेर में चौहटन (अनुसूचित जाति),  गुढ़ामलानी, शिव, सिवाना और बायतु, भरतपुर जिले में कामां, डीग-कुम्हेर और नगर, बीकानेर जिले में बीकानेर (पूर्व), नोखा, लूणकरणसर, डूंगरगढ़ और कोलायत तथा जोधपुर जिले में जोधपुर, फलौदी, शेरगढ़, लोहावट और ओसियां विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे।
महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी, 2025 को पात्रता तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, विसंगतियों को दूर करने, दोहरी प्रविष्टियों को हटाने आदि के लिए एसएसआर कार्यक्रम के तहत राज्य की 193 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है। आयोग ने इस क्रम में अपनी समीक्षा रिपोर्ट में राज्य में संभावित जनसंख्या के आधार पर मतदाता-जनसंख्या अनुपात और महिला-पुरुष मतदाता लिंग अनुपात में अंतर अधिक होने को रेखांकित किया है और इस अंतर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की फील्ड विजिट का एक उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में चिन्हित संभावित अंतर के विषय में मौके पर जाकर समुचित जानकारी जुटाना और मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए यथासंभव प्रयास करने के लिए बीएलओ तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित को सुझाव देना है। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारी विशेषकर उन मतदान केन्द्रों और ग्राम अथवा वार्ड सभाओं में जाएंगे, जहां मतदाता-जनसंख्या अनुपात और महिला-पुरुष अनुपात का अंतर अधिक है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एसएसआर कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिए सभाओं और शिविरों के आयोजन के साथ ही इन सूचियों पर दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित कमजोर मतदान केन्द्रों का जिला स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को आवंटन कर उन्हें मतदाता सूचियों के पठन और विशेष मतदाता पंजीकरण कैम्प में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर के सुधारात्मक प्रयास कर उक्त अनुपात के अंतर को न्यूनतम स्तर पर लाने के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया है। विभाग के भ्रमणकारी अधिकारी भी इस गतिविधि का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *