कल पूर्ण होगी 4 दिवसीय गायत्री यज्ञ की आहूति, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 24 जोड़ों को दिया श्यामा तुलसी पौधों का उपहार

बिलांदरपुर / अमरसर / शाहपुरा / चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) विश्व कल्याण एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के यज्ञाचार्यों ने शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के बिलांदरपुर ग्राम पंचायत के देवनगरी स्थित जोहड़ में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ का शुभारंभ 17 जून 2023 से मातृशक्ति की अगुवाई में लगभग 1 किलोमीटर लंबी मंगल कलश यात्रा के साथ किया । जिसके दूसरे दिन 24 यज्ञ वेदियों पर सर्व समाज के 96 जोड़ों से प्रातः 7:15 बजे से 11:15 बजे तक गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ आहुतिया दिलवाई जा रही हैं।

गायत्री यज्ञ दूसरे दिन पर्यावरण का संदेश देने के लिए प्रकृतिप्रेमी शिक्षक दंपत्ति निर्मल सामोता व कैलाश सामोता रानीपुरा तथा पुत्री चैतन्या सुनिधि चौधरी ने गायत्री शक्तिपीठ के यज्ञाचार्यो को स्वामी अड़गड़ानंद द्धारा लिखित राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ यथार्थ गीता पुस्तक का प्रसाद एवं सभी 24 यज्ञ वेदियों के जोड़ों को श्यामा तुलसी के पौधे उपहार स्वरुप भेट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया ।

इस अवसर पर शिक्षाविद् कैलाश सामोता का गायत्री परिवार ट्रस्ट धवली की ओर से सम्मान किया। सामोता ने बताया कि वर्षों से धर्म ग्रंथों के पठन, वाचन और यज्ञ हवन करने के बावजूद भी आज भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म पर संकट मंडरा रहा है तथा अशांति का माहौल है, ऐसे में राष्ट्रीय धर्म ग्रंथों में यथार्थ गीता का ज्ञान व मां गायत्री ज्ञान बेहद जरुरी है। यज्ञ पर्यावरण की शुद्धि एवं मन की शांति के लिए किया जाने वाला एक अनुष्ठान है, जिसे हर घर में नियमित रूप से किया जाना चाहिए । गीता में बताया गया है कि “जप यज्ञ” यज्ञों में श्रेष्ठ माना गया है, इसलिए जब भी समय मिले ॐ या राम अथवा अपने इष्ट का नाम निरंतर रूप से लेते रहें, ताकि मनुष्य जाति के कष्टों/ संकटों का समाधान होता रहे।

इस अवसर पर प्रातः कालीन और साईं कालीन सत्र में गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां एवम संत प्रवचन की व्यवस्था के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट धवली से थाना राम जाट, धवली, ग्यारसी लाल जांगिड़, कन्हैया लाल घौसलिया हनुतपुरा, सुरेश गढ़वाल रानीपुरा, सुवालाल मनोहर, पूरन वर्मा बिलंदरपुर दीपक वर्मा करीरी, नागरमल सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं / मात्र शक्तियों व युवाओं ने यज्ञ की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रक्खा है।

मौसम के प्रतिकूलता के बावजूद यज्ञ के गायत्री मंत्रो की ईश्वर ध्वनि एवं सुगंध में आसपास के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, जिसके लिए राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम पीसीसी सदस्य मनीष यादव, सहायक प्रोफेसर डा विकास यादव, हनुमान सहाय यादव, प्रिंसिपल जटाशंकर लाल, नटवरलाल काकोडिया, कजोड़ मल, सुवालाल कुलदीप, बाबूलाल यादव सहित समाज के प्रतिष्ठित लोगों का सानिध्य सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा इस गायत्री यज्ञ को विश्व कल्याण एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए किया जाने वाला एक अनूठा व अभिनव अनुष्ठान बताया जा रहा है जिसमें सामाजिक समरसता को पुनः स्थापित करने का एक उत्तम आदर्श स्थापित उदाहरण प्रस्तुत किया है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *