जयपुर (हमारा वतन) केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आज देश में प्रत्येक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। इसे लेकर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉन्ग्रेस राजस्थान के तत्वावधान में शनिवार को सिविल लाइन से 22 गोदाम पेट्रोल पंप तक जन आक्रोश यात्रा निकाली गई।
यात्रा में प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री परिवहन विभाग, राजीव अरोड़ा तथा रुक्क्षमणी कुमारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केंद्र सरकार के द्वारा देश में जो महंगाई वृद्धि कर रखी है उसका विरोध साईकिल रैली निकालकर किया ।
इस अवसर पर रूक्क्ष्मणि कुमारी ने कहा कि आज देश में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजमर्रा की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है वहीं पेट्रोल उत्पादों के दामों में वृद्धि से हर वस्तु महंगी हो रही है। केंद्र सरकार को चाहिए कि रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के दाम अविलंब कम करें, महंगाई ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। एक तरफ कोरोना का प्रकोप दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई गरीब जनता के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी आमजन के जीवन यापन को ध्यान में रखते हुए हर स्तर पर महंगाई का विरोध कर रही है।
रुक्क्षमणी कुमारी ने कहा कि देश में महामारी के साथ ही पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामो ने आम जनता को त्रस्त कर रखा है। दिनों दिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। पार्टी की मांग है कि देश की 80% जनसंख्या मध्यमवर्गीय है, जबकि देश की नीतियां 20% आबादी धन्ना सेठों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। इससे गरीब और गरीब हो रहा है जबकि उद्योगपतियों को मुनाफा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वृद्धि गरीब के रोटी का निवाला छीन रही है केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर सत्ता में बनी हुई है।