जयपुर / नई दिल्ली (हमारा वतन) राजधानी दिल्ली में राजस्थानी कला और संस्कृति के वाहक और दर्पण के रूप में नए तरीके से विकसित किए गए बीकानेर हाउस का विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों ने भ्रमण किया। आवासीय आयुक्तों ने बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों तथा राजस्थानी खानपान की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर हाउस से राजस्थानी कला और संस्कृति की महक आ रही है।
मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में बीकानेर हाउस को ’गेटवे ऑफ राजस्थान’ के तौर पर विकसित करने के लिए विशेष प्रावधान रखे थे उनका क्रियान्वयन करते हुए राज्य सरकार द्वारा बीकानेर हाउस को राजस्थानी कला और संस्कृति के दर्पण के रूप में विकसित किया जा रहा है।
आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज बीकानेर हाउस के सांस्कृतिक वैभव, कला- संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए में विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों के भ्रमण का आयोजन किया, इसमें प्रमुख आवासीय आयुक्त हरियाणा, डॉ डी. सुरेश, आवासीय आयुक्त केरल, सौरभ जैन, आवासीय आयुक्त सिक्किम, अश्वनी चंद्र ,आवासीय आयुक्त गुजरात, आरती कंवर और हिमाचल प्रदेश की आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती ने भाग लिया।
धीरज ने बताया कि भ्रमण में सम्मिलित सभी आवासीय आयुक्तों ने राजस्थानी परंपरागत खानपान और स्वागत परंपरा के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.