चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) सामोद पुलिस थाना अधिकारी पूजा पूनिया की प्रेरणा से प्रेरित होकर सामोद स्थित बन्दौल के कालबेलिया बस्ती में रहने वाले मजदूर परिवारों के करीब 50 से अधिक बच्चों की निःशुल्क हेयर कटिंग बनाई | जानकारी के अनुसार सामोद थानाधिकारी पूजा पुनिया ने इन बच्चों को गोद ले रखा है।
एसएचओ की प्रेरणा से प्रेरित होकर गुरुवार को जयपुर निवासी एक हेयर सैलून संचालक ने इन बच्चों की निशुल्क हेयर कटिंग की। इसके बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। मजदूर परिवारों ने ओमप्रकाश का आभार जताया।
जयपुर में हेयर सैलून चलाने वाले श्रीमाधोपुर निवासी ओमप्रकाश सेन ने कहा कि मैं गरीब बच्चों की कटिंग करके बहुत खुश होता हूं हर महीने जाता हूं | चूरू और आपणी पाठशाला में रहने वाली गरीब परिवारों के करीब ढाई सौ बच्चों की कटिंग बना कर आता हूं। इन बच्चों की भी मैं हर महीने हेयर कटिंग करूंगा | आज गुरुवार को इन परिवारों के 50 बच्चों की निशुल्क हेयर कटिंग की है। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, विनोद सैन आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A