जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई रीट परीक्षा का रिजल्ट सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार फिलहाल आंसर-की पर आई आपत्तियों की जांच की जा रही है। जिसे इसी महीने पूरा कर फाइनल रिजल्ट जारी होगा।
वहीं, रीट का रिजल्ट जारी होने से पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जनवरी में 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही जनवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
-
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
-
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
-
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के आखरी सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।
-
अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।