जयपुर (हमारा वतन) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम कल जारी कर दिया। इस परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी 46 हजार 500 पदों के लिए जनवरी में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। लेवल-1 में 15 हजार और लेवल-2 में 31,500 पद शामिल हैं। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरणों में भर्ती परीक्षा होगी।
पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए हुई, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में शिक्षकों का चयन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा। इसका पाठ्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी।
बोर्ड की ओर से घोषित रीट परीक्षा परिणाम में पात्रता प्रतिशत के अनुसार लेवल एक में 63.63 व लेवल टू में 52.19 प्रतिशत परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए। पात्रता का निर्धारण इस प्रकार किया गया।
-
सामान्य/ अनारक्षित – नॉन टीएसपी व टीएसपी – 60 – प्रतिशत.
-
अनुसूचित जनजाति – एसटी – नॉन टीएसपी 55 प्रतिशत, टीएसपी 36 प्रतिशत.
-
अनुसूचित जाति व ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 55 प्रतिशत.
-
समस्त श्रेणी की विधवा व परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक 50 प्रतिशत.
-
दिव्यांग नि:शक्त जन श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 40 प्रतिशत.
-
सहरिया क्षेत्र के लिए – 36 प्रतिशत.