जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगी। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के इस निर्णय से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन दाखिल कर सकते हैं। उक्त अवधि के उपरांत लिंक स्वत ही निष्क्रिय हो जाएगा। परीक्षा बोर्ड द्वारा आवंटिक सेंटरों पर करवाई जाएगी। कुल 48 हजार पदों के लिए परीक्षा होगी। बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्धितीय के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का कार्यक्रम जारी किया है। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
कुल 48 हजार पदों पर होगी भर्ती – राजस्थान प्राथमिक और और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | लेवल-1 के 21, 000 और लेवल-2 के 27,000 कुल 48,000 पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
बेरोजगार छात्र रहे थे मांग – बता दें, प्रदेश के बेरोजगार छात्र संगठन राज्य सरकार से भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे थे। बेरोजगार महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मिले थे। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के बेरोजगार युवकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.