जयपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे इस महीने अगस्त के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार तैयारी शुरू कर देंगे। इसलिए अभी रीट की आंसर की और नतीजों को लेकर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से 46 हजार 500 पदों तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जानी है। रीट के रिजल्ट के बाद उम्मीदवार इसकी तैयारी में लग जाएंगे।
दरअसल लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा के बाद जनवरी में दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगा। जनवरी 2023 में होने वाली भर्ती परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी। ये दो घंटे की होगी और ढ़ाई गंटे का समय इस परीक्षा के लिए मिलेगा। परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस चाहिए होगा, हालांकि सिलेबस तो जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसलिए उम्मीदवारों ेक लिए पुराने सिलेबस से पढ़ना उन्हें दिक्कत कर सकता है।
इस साल रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। अब ऐसे में इन अभ्यार्थियों के आगे आवेदन करने योग्य न होने की समस्या है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.