जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। ये भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी।
25 फरवरी को पहली पारी में लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक) और 25 फरवरी को दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती परीक्षा के 8 पेपर होंगे। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के कई पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए फाइनल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
दो पारियों में होगी परीक्षा –प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का विज्ञान और गणित का पेपर 25 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का हिन्दी पेपर 26 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का संस्कृत का पेपर 27 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का पंजाबी भाषा का पेपर 28 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सिंधी भाषा का 1 मार्च को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे |
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे, लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 अभ्यर्थी, जबकि लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.