चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) श्री प्रेम दास जी महाराज उपखंड मुख्यालय के ग्राम सामोद में स्थित प्राचीन मंदिर श्री खेड़ापति बालाजी धाम में गुरु चरण वंदन गुरु पूर्णिमा के पावनमय अवसर पर गुरु दीक्षा दीक्षा लेने आए हुए शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए महामंडलेश्वर श्री प्रेम दास जी महाराज ने कहा की नित्य तथा नैमित्तिक पापों का विनाश करने के लिए गुरु मंत्र का उच्चारण करना श्रेष्ठ है, यही नहीं, परंतु अहर्निश सोते जागते प्रभु श्री राम का जाप करते रहना ही सब शास्त्रों,पुराणों,वेदों का सार है|
उन्होंने कहा की गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती और ज्ञान के बिना सारा सार का विवेक नहीं होता | साकेत लोक की प्राप्ति भी नहीं होती अतः गुरु अवश्य करो पर उसकी प्रसन्नता और उनके व्यवहार के निमित्त अपनी उपज का कुछ हिस्सा प्रतिवर्ष देते रहो |
धाम के प्रवक्ता व महाराज श्री के चरणों के अनुरागी विरक्त संत राम चरण दास ने बताया कि इसके पूर्व महाराज ने स्वयं के आध्यात्मिक गुरु साकेत धाम निवासी स्वामी महामंडलेश्वर श्री राम चंद्र दास जी महाराज की मूर्ति को महा अभिषेक कर, गुरु वंदन, चरण पादुका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया | इसके पश्चात पुराने शिष्यों ने गुरु चरणों को पकारा तथा नूतन शिष्यों ने कंठी लेकर गुरु मंत्र ग्रहण किया | इस अवसर पर धार्मिक मंडलों के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की |
इस दौरान शंकरलाल कुमावत, तेजपाल भूतिया, सुरेश मीणा, हरिनारायण जांगिड़, पूरणमल अग्रवाल, सोहनलाल शर्मा, मुरारी लाल अग्रवाल, कपिल देव यादव, विजय गुप्ता, गौरी शंकर कुमावत, मुरारी लाल शर्मा, मामराज, शिवकरण, जय प्रकाश सैनी, पंडित रामगोपाल, नेमीचंद, राजेंद्र, रविंद्र जोशी, रामावतार जागका, भगवान सहाय गिरना, मुकेश शर्मा, सीताराम पतालिया, जगदीश दास जी महाराज, कमल दास जी सहित अनेक शिष्य अपनी सेवाएं दे रहे थे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A