जयपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी के सप्लीमेंट्री एग्जाम -2022 कल से प्रारम्भ होंगे। यह परीक्षाएं 6 अगस्त को समाप्त होगी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष-2022 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 61,614 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है, जिनमें सर्वाधिक 43,473 सैकण्डरी पूरक परीक्षा के है। सैकण्डरी विशेष योग्यजन के लिए 6,560, प्रवेशिका के लिए 511 और सैकण्डरी व्यावसायिक के लिए 96 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है। सीनियर सैकण्डरी पूरक परीक्षाओं में 10,862 सीनियर सैकण्डरी विशेष योग्यजन में 12 और वरिष्ठ उपाध्याय में 100 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे। कुल 204 परीक्षा केन्द्र बनाए है। पेपर निकटतम थानों में रखवाए गए है। 28 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र और 9 जिलों में उत्तरपुस्तिका वितरण केन्द्र बनाये गए है।
कक्षा 10वीं, माध्यमिक व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षा के विद्यार्थियों का कल अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर होगा। 5 अगस्त को हिंदी अनिवार्य, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, गणित और तृतीय भाषा के पेपर होंगे। आखिरी दिन यानी 6 अगस्त को व्यवसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। इन विषयों का विस्तृत विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
कक्षा 12वीं, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय पूरक परीक्षा के पहले दिन यानी कल हिंदी अनिवार्य व अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्र लिपि अंग्रेजी, टंकण लिपि हिंदी, कृषि रसायन, विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के पेपर होंगे। 5 अगस्त को कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कंठ संगीत, चित्रकला, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, समाजशास्त्र ,व्यवसाय अध्ययन, शीघ्र लिपि हिंदी, टंकण लिपि अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कथक, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरुबा, बांसुरी, गिटार, सामान्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र के पेपर होंगे । 6 अगस्त को व्यवसायिक विश्व एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं होंगी।
मेघना चौधरी ने बताया कि जो परीक्षार्थी अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500 रुपए असाधारण शुल्क सहित परीक्षा शुल्क परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है । इसके लिए परीक्षार्थी को अपना एक पासपोर्ट साईज का फोटो एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ संबंधित केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो सुबह 7.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष न. 0145-2632866, 2632867, 2632868 है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.