चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) वीर हनुमान जी सामोद के बंद पड़े रोप वे के पुनः संचालन हेतु वन विभाग की एनओसी जारी करने के लिए पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर में प्रमुख सचिव प्रथम शिखर अग्रवाल से मुलाक़ात की।
पूर्व विधायक शर्मा ने बताया कि वन विभाग में भूमि डायवर्जन की फ़ाइल लंबित होने की वजह से रोप वे का संचालन बंद पड़ा है। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र वीर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं और मंदिर पर्वत पर स्थित होने की वजह से सैकड़ों सीढ़िया चढ़नी पड़ती है, जिस कारण असहाय और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होती है।
पूर्व विधायक शर्मा कि माँग पर प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने अधिकारियों से शीघ्र ही वन विभाग से भूमि डायवर्जन की एनओसी जारी करने की बात कही।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.