चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) ग्राम पंचायत व पंचायत समिति गोविंदगढ़ के स्थित कुछ दूरी के पास ही रामगोपाल कानूनगो राजकीय स्टेडियम में कई पिछले कई वर्षों से गार्ड इस स्टेडियम पर और गार्ड नहीं होने पर इस गार्ड की नए देखभाल होने से पिछले कई वर्षों से इस स्टेडियम की हालत ऐसी हो गई जैसे गोचर भूमि में चारागाह की तरह बना हुआ है। क्योंकि गार्ड बिना इसकी देखभाल नहीं हुई। इसमें भेड़, बकरियां आवारा पशु, स्टेडियम की हालत बुरी तरह खराब हो चुकी है।
इसको लेकर ग्रामीण ललित कुमार कुमावत व उनकी सहयोगी टीम इस गंदगी व गार्ड लगवाने को लेकर कई बार कुछ अधिकारियों को भी गार्ड लगवाने की पुकार लगा चुके हैं लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देने से इस पर लगे मेन गेट के ताला भी तोड़कर बकरियां और पशुओं को चलाया जा रहा है और आवारा पशु यहां आकर बैठने से गंदगी फैली हुई है।
इसको लेकर ललित कुमावत व टीम ने इस स्टेडियम को लेकर समस्या को अवगत करवाते हुए कांग्रेस नेता रूक्क्षमणी कुमारी को बुलाकर इस समस्या को अवगत करवाया गया। कांग्रेस नेता ने इस समस्या को लेकर जल्दी ही समस्या से निजात दिलवाने की आश्वासन दिलवाया।
गोविंदगढ़ रामगोपाल कानूनगो राजकीय स्टेडियम की मुख्य समस्या है बजली व दौड़ ट्रेक ,क्रिकेट ग्राउंड की समस्या को लेकर युवा नेता समाज सेवी ललित कुमार राजोरिया ने इसकी समस्या अवगत कराते हुए कांग्रेस जनप्रतिनिधि रूक्क्षमणी कुमारी ने आस्वासन दिया और इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से मिलकर इन समस्यओं का जल्दी ही निवारण किया जाएगा ।
युवा नेता ललित कुमार राजोरिया ने बताया कि यहाँ रामगोपाल क़ानूनगो राजकीय स्टेडियम में 400 से 500 लड़के सेना भर्ती की तैयारी करने आते है लेकिन दौड़ ट्रेक पर गड्ढे होने के कारण युवा ब्रिक के छात्र-छात्राएं तैयारी करने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ में गंदगी भी फैली हुई। इस अवसर पर वार्ड पंच राजेश सैनी, वार्ड पंच सदाम, वार्ड पंच, जितेंद्र, कन्हैया खैरवाल व गौतम कुमावत, सजंय शर्मा, शोहिल खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – भगवान सहाय यादव
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.