चौमूं ,जयपुर (हमारा वतन) पंचायतीराज चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जयपुर जिला प्रभारी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कालाडेरा के निजी गार्डन में रालोपा नेता छुट्टन यादव की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली।
बेनीवाल ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति में वही पार्टी आगे बढती है, जिस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत होते हैं। हम सबको मिलकर एकजुटता के साथ मजबूती से पंचायतीराज चुनाव लडना हैं और पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर पंचायतीराज में पार्टी को मजबूत करना होगा। दोनो पार्टियों को आडे हाथ लेते हुए कहा कि दोनो पार्टिया सत्ता में रहकर गरीब, पिछड़ों व किसानों की समस्याओं को बढाया हैं। हमारी पार्टी गरीब, पिछड़ा, किसानों को उनके हक दिलाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को होने वाले पंचायतीराज चुनाव में अच्छी छवि एवं बिना भेदभाव किए प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने रालोपा का पौधा लगाया है जिसे हमे अपनी मेहनत और लगन से सींचकर वटवृक्ष के रूप में स्थापित करना है।
सभा को सहाडा से रालोपा नेता बद्रीलाल जाट, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी, मुकेश घोसल्या, टांकरडा सरपंच सुरेश सोढ, मोहन निठारवाल ने संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.