दिल्ली (हमारा वतन) राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले रोलापा प्रमुख हनुमान बेनीवाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में हुई मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सांसद बेनीवाल के आवास पर सीएम केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे। दरअसल, आज बेनीवाल की बेटी के जन्मदिन पर कार्यक्रम था। बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा- लाडली बेटी दिया बेनीवाल के जन्म दिन के शुभ अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री व मेरे मित्र भगवंत मान ने पधारकर बेटी को आशीर्वाद दिया।
बेनीवाल का मजबूत आधार :-
बता दें, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव सभी 200 सीटों पर लड़ने की घोषणा की है। बेनीवाल कहते रहे हैं कि उनकी पार्टी ने गठबंधन के विकल्प खुले रखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बेनीवाल अऱविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। हालांकि, बेनीवाल ने आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। दूसरी तरफ आम आदम पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने भी गठबंधन को लेकर पूरे पत्ते नहीं खोले है। हालांकि, हाल ही में पार्टी के सांसद दिलीप पाठक ने कहा था कि उनकी पार्टी राजस्थान में सभी 200 विधानसभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हनुमान बेनीवाल की पार्टी का पश्चिमी राजस्थान में प्रभाव माना जाता है। बेनीवाल ने विधानसभा में 3 विधायक है। जबकि बेनीवाल खुद नागौर से सांसद है। जिला परिषद एंव पंचायती राज चुनावों में बेनीवाल की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था।
थर्ड फ्रंट के दल देंगे कड़ी टक्कर :-
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। लेकिन थर्ट फ्रंट के दल दोनों ही दलों के कुछ सीटों पर खेल बिगाड़ सकते है। इस बार बहुजन समाज पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पिछली बार यानी 2018 के चुनावों में बसपा को आधा दर्जन विधायक जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बार केजरीवाल की पार्टी भी पूरी तैयारी चुनाव लड़ेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.