जयपुर ( हमारा वतन ) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा से शुभारंभ किया। इस मौके पर एक साथ तीस लाख लोगों के खेल आयोजन को लेकर विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया गया। समारोह में स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के पाल गांव में स्टेडियम बनाने की मांग पर गहलोत ने कहा, आगामी बजट में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
सीएम के आने से पहले तक सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जुटने को लेकर परेशान रहे। भीड़ जुटने के इंतजार में सीएम भी काफी समय तक एयरपोर्ट पर ही रहे। साढ़े नौ बजे सीएम मंच पर पहुंचे तब तक काफी संख्या में कुर्सियां खाली रहीं, जो भरी थी उस पर स्कूली छात्र थे। छुट्टी के दिन भी उन्हें बुलाया गया। भीड़ जुटाने को लेकर स्थानीय विधायक महेंद्र विश्नोई भी सक्रिय नजर आए। लेकिन सीएम के आने से पहले पूरी कुर्सियां नहीं भर सकीं।
30 लाख खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में
ग्रामीण ओलंपिक के तहत प्रदेश में 30 लाख खिलाड़ी जिला, ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खेल मैदान में उतरेंगे, जिनमें 20 लाख 37 हजार 564 पुरुष और 9 लाख 41 हजार 671 महिला खिलाड़ी हैं। ग्रामीण ओलंपिक के तहत करीब सवा दो लाख टीमें इन खेलों को खेलेगी।
इनमें कबड्डी में 91 हजार 891 टीमें, टेनिस क्रिकेट में 46 हजार 297 टीमें, वॉलीबॉल में 29 हजार 730 टीमें, हॉकी में पांच हजार 796 टीमें, शूटिंग वॉलीबॉल में 8 हजार 513 टीमें और खो-खो में 38 हजार 825 टीमें हैं। प्रदेश में ब्लॉक -जिला और राज्य स्तरीय लेवल पर 11 हजार 285 ग्राम पंचायतों की खेल मैदानों पर इनका आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 10 लाख बालिका और महिला प्रतिभागी शामिल हैं तो वहीं एक लाख से अधिक प्रतिभागी 50 साल से अधिक उम्र के हैं।
इस तरह होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
-
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल- 29 अगस्त से 1 सितंबर तक
-
ब्लॉक स्तरीय खेल- 12 सितंबर से 15 सितंबर तक
-
जिला स्तरीय खेल- 22 सितंबर से 25 सितंबर तक
-
राज्य स्तरीय खेल- 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक