नई दिल्ली (हमारा वतन) राजस्थान के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट देते हुए विभाग ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। इसको लेकर अपडेट देते हुए राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में तेज बारिश के साथ हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग से मिली इस अपडेट के बाद प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का मानना है कि अब भीषण गर्मी से कुछ दिन तक राहत मिल जाएगी। इस दौरान मौसम विभाग ने एक गुड न्यूज भी दी है। अगले 4-5 दिन तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है और तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 48 घंटों में राजस्थान का मौसम बदल जाएगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर के साथ भरतपुर के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के इलाकों का मौसम भी बदला रहेगा। यहां कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभगा का कहना है कि 9 जून को प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान जैसी स्थिति रहने की संभावना बनी हुई है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी