लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) की ओर से उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिक्षक व शिक्षार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादला, रोस्टर रजिस्टर संधारण, छात्रों की छात्रवृति में वृद्धि, शिक्षकों को बीएलो, गैर शैक्षिक कार्यों से हटाने, उप प्रधानाचार्य पद पर 50प्रतिशत सीधी भर्ती, 2 अप्रेल 2018 के दर्ज मुक़दमों को वापिस लेने, राज्य कार्मिकों को 8,16,24,32 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देने आदि मांगों को लेकर दिया । साथ ही यदि पर विचार नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार दईया, ब्लॉक मंत्री राजेंद्र कुमार, संरक्षक राजकुमार तंवर, सभाअध्यक्ष गणेश चौहान, महेश कुमार तंवर, भागीरथ मल तंवर, सुनील कुमार दईया, भागीरथ मल चौहान, सुरेंद्र कुमार बालान, ओमप्रकाश सर्वा, महेश रोहलण, दिनेश कुमार, नेमीचंद तवर, रतनलाल दईया आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/