चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राजस्थान मिशन 2030 के प्रभारी डॉ. दीपाली जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पादित की गई। प्रथम चरण में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की कक्षा वार प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों ने द्वितीय चरण में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतिमा चौहान, बी.एससी. पार्ट द्वितीय, द्वितीय स्थान पूजा सैनी, बीए पार्ट तृतीय एवं तृतीय स्थान अंजली शर्मा, बी ए पार्ट प्रथम ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आयोजन व निर्णय डॉ उषा परनामी, डॉ कविता साहनी, डॉ वंदना उपाध्याय, डॉ माधुरी गोस्वामी, डॉ सावरमल जाट, शाहिना परवीन, अनिता कुमावत ने किया। शिव सैनी ने भी सहयोग दिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/