जयपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल करवा चौथ को अंधविश्वास बताया है। गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि चाइना में 80 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं। अमेरिका में 50 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं। इसलिए वे देश विज्ञान की दुनिया में जी रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी करवा चौथ पर महिला चालनी देखती हैं।
अपने पति की उम्र लंबी करने की बात करती हैं। लेकिन पति कभी भी पत्नी की उम्र के लिए चालनी नहीं देखता है। लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राजस्थान डिजीफेस्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करवा चौथ को अंधविश्वास बताया।
मंत्री के बयान पर राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने निशाना साधा है। मधु शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने करवा चौथ व्रत को बताया अंधविश्वास, राजस्थान के मंत्रियों की ना हिंदू धर्म में आस्था है ना ही हिंदू महिलाओं के त्योहारों में श्रद्धा यह कौन होते हैं हिंदू महिलाओं का अपमान करने वाले।
उल्लेखनी है कि हाल ही जालौर में दलित बच्चे की शिक्षक से पिटाई के मौत के मामले में भी गोविंदराम मेघवाल ने जाति विशेष को लेकर बयान दिया था। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उनके बयान पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने निशाना साधा था। यहां तक गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी तक दे डाली थी। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.