मुक्तसर (हमारा वतन) पंजाब के मुक्तसर जिले में मंगलवार दोपहर को मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर सवारियों से भरी बस नहर में गिर गई। यह बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी। बस के नहर के पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के बाद यह हादसा हुआ।जिससे बस का आधा हिस्सा नहर में जबकि आधा ऊपर हवा में लटक गया।
इस हादसे में अब तक 8 सवारियों की मौत हो चुकी है जबकि कई सवारियां लापता हैं। मृतकों में से 3 की पहचान हो चुकी है। ये मुक्तसर और बठिंडा के रहने वाले हैं। 5 लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को अभी तक 10 घायल मिले हैं।
प्रशासन के मुताबिक बस में करीब 35 सवारियां थी। अभी भी कई लोगों के नहर में बहने आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीमें पहुंच गई। प्रशासन के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया कि यहां बारिश हो रही थी। इस दौरान बस ने अचानक ब्रेक लगाई। जिसके बाद वह बेकाबू हो गई और एंगल से टकराकर रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई।
मुक्तसर की DC ने कहा कि 8 की मौत हुई है। जो 10 लोग घायल हैं, उनका प्रशासन इलाज करा रहा है। हादसे की वजह बस की ओवरस्पीड है या फिर बारिश की वजह से वह फिसली, इसकी जांच की जा रही है। हादसे के बाद जिले की डीसी मौके पर पहुंची। हालात देख उन्होंने तुरंत NDRF की टीमों को मौके पर बुलाया। NDRF की टीमें मोटरबोट के जरिए नहर में लोगों की तलाश कर रही हैं।
बस में सवार सवारियों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बना दिया है। इसका नंबर 01633-262175 भी जारी कर दिया गया है। अगर कोई सवारी के परिजन हों तो इस नंबर पर फोन कर सूचना ले और दे सकते हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/