जयपुर (हमारा वतन) भूतेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापक अर्जुन लाल रूडला ने नवाचारी शिक्षक शंकर लाल बुनकर की प्रेरणा से भामाशाह के रूप में अपनी निजी आय से हमेशा की तरह विद्यालय के बच्चों को निजी विद्यालय की तरह कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को राजकीय उच्च विद्यालय भूतेडा का नाम प्रिंटेड टी शर्ट व आई डी कार्ड वितरण किया और आगे 8 से 12 के छात्र छात्राओं के लिए भी घोषणा की।
छात्र छात्राओं ने टीशर्ट पाकर प्रसन्न हुए इस मौके पर भामाशाह अध्यापक के दामाद सुभाष बाजियां, पुत्र गजेन्द्र रूडला भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया व उप-प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने आभार व्यक्त किया। ]
नवाचारी शिक्षक व प्रेरक शंकर लाल बुनकर ने बताया कि अर्जुन लाल रुण्डला पिछले पांच वर्षों से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इनर, स्वेटर व गर्म टोपे इत्यादि वितरित करते आ रहे है।
इस अवसर पर व्याख्याता नीलम राजपूत, चौथमल शर्मा, नेमीचंद शर्मा, शंकर लाल बुनकर, पंवन पारीक ,ओम प्रकाश बुनकर, शांति लाल वर्मा, महेश चंद जाट इत्यादि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/