चुरू (हमारा वतन) विएमओयू कोटा के अध्ययन केंद्र राजकीय लोहिया कॉलेज में डिप्लोमा इन योग साइंस का पांच दिवसीय प्रायोगिक संपर्क शिविर प्रेक्टिकल परीक्षा के साथ संपन्न हुआ। समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार बुडानिया ने बताया कि लोहिया कॉलेज चूरू में चल रहे वीएमओयू कोटा के क्षेत्रीय कार्यालय, बीकानेर के द्वारा संचालित डिप्लोमा इन योग साइंस के विद्यार्थियों का प्रायोगिक संपर्क शिविर व प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम, विदाई समारोह के साथ संपन्न हुआ।
क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ बलवान सिंह ने बताया कि इस प्रायोगिक संपर्क शिविर में वीएमओयू के योग काउंसलर, योग विषय में प्रशिक्षित व अनुभवी योगाचार्य शंकरलाल सैनी के सानिध्य में डीवाईएस व पीजीडीवाईएस कोर्स के विद्यार्थियों ने प्रेक्टिकल ज्ञान के साथ-साथ योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम आदि का अभ्यास किया तथा योगाचार्य सुभाषचंद्र सैनी ने थ्योरी का ज्ञान दिया।
मुख्य समन्वयक लोहिया कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर डॉ जेबी खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने शिविर में अनुभवी व प्रशिक्षित योगाचार्य शंकरलाल सैनी के सानिध्य में योग की जो ट्रेनिंग ली है उसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में उतारने के साथ-साथ आमजन को योग में जागृत कर अपने कर्तव्य का पालन करें।
मुख्य समन्वयक प्रोफेसर डॉ जेबी खान प्राचार्य ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर योग विज्ञान में एक वर्षिय डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है तथा प्रायोगिक शिविर यही संचालित होता है जिससे चूरू के आसपास क्षेत्र के विद्यार्थियों को योग में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अध्ययन हेतु दूर नहीं जाना पड़ता।
समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार बुडानिया ने बताया कि योग में डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को योग के महत्व की जानकारी देकर उनके शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को योग द्वारा उन्नत करना तथा योग द्वारा जनमानस की जीवनशैली में सुधार की चेतना जागृत कर साथ ही योग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार हेतु उनको प्रशिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि वीएमओयू के अध्ययन केंद्र द्वारा विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते हैं तथा राज्य सरकार द्वारा महिला अभ्यर्थियों हेतु निशुल्क कोर्स करवाए जाते हैं ।
उन्होंने विद्यार्थियों की सहायता हेतु अध्ययन केंद्र द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने बताया कि वीएमओयू के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने पर महिला अभ्यर्थियों को सम्पूर्ण शुल्क स्कॉलरशिप के रूप में राज्य सरकार द्वारा लौटाया जाता है अत महिलाओं व छात्राओं के लिए घर बैठे दूरस्थ शिक्षा से कोई भी कोर्स करने का शानदार अवसर है।
योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने शिविर में योग से स्वस्थ जीवन जीने के लिये योग के महत्व और आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने कहा कि योग हमारे देश की ऋषि परंपरा है जिसे आज सम्पूर्ण विश्व भी अपना रहा है। योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, आध्यात्मिक, आत्मिक और भावनात्मक आदि सभी पहलुओं पर कार्य करता है। योग के माध्यम से आत्मिक संतुष्टि, शांति और ऊर्जावान चेतना की अनुभूति प्राप्त होती है, जिससे हमारा जीवन तनाव मुक्त तथा हर दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढता है।
योगाचार्य सुभाषचंद्र सैनी ने अपने विचार व्यक्त कर योग के माध्यम से शरीर व इस समाज को स्वस्थ रखे जाने का आह्वान किया। योगाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि वीएमओयू कोटा सदैव छात्र हित व जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है, सभी विद्यार्थियों को इसके विभिन्न कोर्सेज का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर बुधकुमार वर्मा, योगाचार्य सुभाषचंद्र सैनी आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.